Monday, July 4, 2016

नवरत्न फाउंडेशन खोलेगा 27 वां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र

आर्थिक रूप से सबल कर महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए प्रयासरत् नवरत्न फाउंडेशन परिवार ने 'आस्तित्व' कार्ययोजना के तहत 27वां सिलाई प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है।
मयूर विहार फेस 3 की जी डी कालोनी में आगामी 9 मार्च को प्रातः 11 बजे इसका उद्घाटन किया जायेगा।परिवार द्वारा केंद्र पर प्रशिक्षक नियुक्त कर सिलाई शिक्षा में जरूरत की सारी सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी।इस कार्यक्रम के पीछे नवरत्न परिवार का उद्देश्य है की महिलाओ को स्वरोजगार लायक शिक्षित कर जीविकोपार्जन हेतु आर्थिक रूप से सबल बनाना।परिवार के मुखिया श्री अशोक श्रीवास्तव ने उक्त सामाजिक कार्यक्रम में लोगो से अधिक से अधिक मात्रा में पहुँचने की अपील की है।आगामी सप्ताह होने वाले इस कार्यक्रम की कार्ययोजना बना कर उसे अंतिम रूप दे दिया गया है।
उक्त कार्यक्रम में अनुरंजन जी, विवेक जी समेत परिवार के कई दर्जन पदाधिकारी , कार्यकर्ताओ के अलावा प्रशिक्षु व स्थानीय लोग मौजूद रहेंगे।