Friday, July 31, 2009

बदलाव की दुनिया में कोका कोला का ठहराव !

पेप्सी ने अपने लोगो में 1898 से अब तक 11 बदलाव किए है जब की कोका कोला ने कोई बदलाव नहीं किया है

यह जानकारी मुझे अमित जी से मिली है

Thursday, July 23, 2009

शायद! मैं आशावादी हूँ ?

एक निराशावादी प्रत्येक अवसर में कठिनाई देखता है
एक आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता है

Friday, July 17, 2009

गूगल अब भारत की गलियों में सर्च करने वालो को ढूढेगा

"जैसा देश वैसा वेश" पर अमल करते हुए Google ने भारत में online(Internet) Search को बढावा देने के लिए offline (Print Ad) पेपर में विज्ञापन दिया है।

टाईम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) के "Nagpur Times" सिटी संस्करण में Google ने चौथाई पेज का print ad दिया है, जिसका टाइटल है "Take off to exciting destinations। Keep your airfare on ground"। उसमे Google ने User से कहा है कि कही जाने से पहले Internet में Google पर सर्च करें और सही होटल और हवाई टिकेट पाए। उस विज्ञापन में एक सर्च बॉक्स है उसमे लिखा है "Cheap tickets Goa".


मुझे लगता है Microsoft के सर्च इंजन "Bing" के आने के बाद Google को यह कदम उठाना पड़ा है, Google के इस कदम को देख के तो यह लगता है कि Microsoft के "Bing" ने "Google Search" को बहुत नुकसान पहुचाया है।

Friday, July 10, 2009

कुछ तो दुनिया कि इनायात ने दिल तोड़ दिया

आज बहुत दिनों बाद मैनें पुराने CD कलेक्शन को देखा तो उसमे एक CD बेगम अख्तर की मिली। उसमे से आपको अपनी पसंदीदा ग़ज़ल सुनाता हूँ ।


कुछ तो दुनिया कि इनायात ने दिल तोड़ दिया
और कुछ तल्ख़ी-ए-हालात ने दिल तोड़ दिया

हम तो समझे थे के बरसात में बरसेगी शराब
आई बरसात तो बरसात ने दिल तोड़ दिया

दिल तो रोता रहे, ओर आँख से आँसू न बहे
इश्क़ की ऐसी रवायात ने दिल तोड़ दिया

वो मेरे हैं, मुझे मिल जायेंगे, आ जायेंगे
ऐसे बेकार ख़यालात ने दिल तोड़ दिया

आप को प्यार है मुझ से के नहीं है मुझ से
जाने क्यों ऐसे सवालात ने दिल तोड़ दिया


Wednesday, July 8, 2009

अलविदा ! जैक्सन - एक श्रद्धांजलि

शिकागो के एक उपनगरीय औद्योगिक इलाके ग्रे में रहने वाले केथरीन और जोसेफ के घर 29 अगस्त 1958 को उनके सातवें बच्चे ने जब जन्म लिया तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन यह बच्चा सबका चहेता बनेगा और संगीत की दुनिया का बादशाह कहलाएगा।

संगीत जेक्सन परिवार की रगों में दौड़ता था, माइकल के पिता जोसेफ पेशे से एक क्रेन ऑपरेटर थे मगर एक स्थानीय बैंड 'फॉल्कन' में गिटार बजाते थे। माइकल की माँ केथरीन को कंट्री म्यूजिक बहुत पंसद था और उन्होनें अपने बच्चों को गाना गाना सिखाया।पाँच साल का होते-होते माइकल ने स्टेज पर अपनी गायकी की प्रतिभा दिखाना शुरू कर दिया। पिता के निर्देशन में अपने चार बड़े भाइयों के साथ उन्होंने एक से एक नंबर प्रस्तुत कर संगीत की दुनिया में पदार्पण कर लिया था।

मोटॉउन रिकार्ड ने माइकल को महज पाँच साल की उम्र में ही साइन कर लिया था, जिस वजह से जैक्सन परिवार ने केलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स शहर में अपना नया आशियाना बनाया। अपने शानदार डांस, गायकी की बदौलत और अलग ही अंदाज ने माइकल को तुरंत ही सफलता दिला दी। उनका पहला सिंगल 'आई वॉंट यू बैक' नवम्बर 1969 में रिलीज हुआ और जबरदस्त सफलता हासिल की। इसके बार माइकल ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 1970 में एबीसी, 'द लव यू सेव' व 'इट विल बी देयर' नंबरों ने सफलता के नए आयाम रचे। सिर्फ 11 वर्षीय माइकल प्रमुख गायक बन चुका था और भविष्य के सुपरस्टार की झलक उसमें मिलने लगी थी। 1975 में जैक्सन मोटॉउन छोड़कर एपिक रिकार्ड से जुड़ गए और अपने ग्रुप का नाम बदलकर जैक्सन्स कर दिया। एंजॉय युअरसेल्व और शेक युअर बॉडी जैसे पॉप नंबरों ने रिकार्ड तोड़ सफलता हासिल की। 1979 में माइकल ने एपिक रिकार्ड के साथ अपना पहला सोलो एलबम 'ऑफ द वॉल' निकाला, इसका निर्माण क्वींसी जोंस ने किया था। 'डोंट स्टॉप', 'टिल यू गेट इनफ', 'रॉक विथ यू' जैसे नंबरों से सजे इस एलबम की 7 मिलियन कॉपी बिकी थीं।1982 में माइकल ने अपना दूसरा सोलो एलबम 'थ्रिलर' पेश किया जिसके गानों ने माइकल को अविदित सुपरस्टार का दर्जा दे दिया।

बिली जीन और बीट इट जैसे सुपरहिट नंबरों ने टॉप चार्ट पर अरसे तक राज किया और थ्रिलर अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले एलबमों में से एक है।1984 में थ्रिलर को 11 में से 8 ग्रेमी अवॉर्ड मिले और इसे 20 प्लेटिनम सर्टीफाइड किया गया है। इसी साल पेप्सी के एक विज्ञापन के दौरान हुई दुर्घटना में माइकल के सिर के बाल जल गए और उनकी खोपड़ी का कुछ भाग भी झुलस गया। 1987 तक माइकल को किंग ऑफ पॉप की उपाधि से नवाजा गया और उनके तीसरे एलबम 'बैड' को 4 बार प्लेटिनम सर्टीफिकेट मिला। इसमें माइकल के 5 सिंगल थे। टाइटल ट्रेक 'मैन इन द मिरर' और 'डर्टी डायना' जैसे नंबरों ने फिर से तहलका मचा दिया। 1990 में माइकल ने टैडी राइली के साथ अपना चौथा एलबल 'डेंजरस' निकाला, इस एलबम की 20 मिलियन कॉपी बिकीं। इसके 11 मिनट के म्यूजिक वीडियो 'ब्लैक ऑर व्हाइट' जब फॉक्स नेटवर्क पर दिखाया गया तो चैनल को सबसे ज्यादा नेल्सन रेटिंग मिली थी।

फरवरी 1993 में ऑपरा विंफ्री शो में माइकल ने अपनी त्वचा का रंग बदलने की वजह 'विल्टिगो' को बताया, उन्होंने यह भी स्वीकार किया की बचपन में वे अपने पिता से इतना डरते थे कि बीमार हो जाते थे। इसी साल नवम्बर में माइकल को अपने सिर की सर्जरी के दौरान पेनकिलर्स की आदत और सिर की शल्यक्रिया के लिए अपने वर्ल्ड टूर को स्थगित करना पड़ा। 1994 से इस सितारे को मानो किसी की नजर लग गई और एक बच्चे के परिवार ने उन पर सेक्सुअल अब्यूज का आरोप लगाया, जिसके एवज में माइकल ने उक्त परिवार को 20 मिलियन डॉलर की सेटलमेंट राशि दी। हाँलाकि उन पर कोई अपराधिक मामला दायर नहीं हुआ पर इस मामले ने उनकी छवि को गहरा धक्का पहुँचाया।

18 मई 1995 में किंग ऑफ पॉप ने रॉक के शहजादे एल्विस प्रेस्ली की बेटी लिसा प्रेस्ली से शादी कर ली। एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड्स में इस जोड़ी के ऑनस्टेज किस ने बहुत सुर्खियाँ बटोरी। हालाँकि यह जोडी सिर्फ दो साल तक ही साथ रह पाई और 18 जून 1996 में माइकल और लिसा ने तलाक ले लिया। नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। 1999 में माइकल और डेबी का तलाक हो गया मगर बच्चे माइकल के पास रहे। 2001 में माइकल को रॉक एंड रोल हॉल ऑफ फेम में सोलो आर्टिस्ट का खिताब मिला मगर उनका एलबम इंविंसिबल फ्लॉप साबित हुआ। 2002 में माइकल एक बार फिर आलोचना के घेरे में आ गए जब उन्होंने अपने दूसरे बेटे प्रिंस माइकल द्वितीय को बालकनी से बाहर लटका दिया।हालाँकि एक पत्रिका में दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसे भयानक गलती माना। फरवरी 2003 में एक बार फिर माइकल की छवि को गहरा धक्का लगा, जब ब्रिटिश पत्रकार मार्टिन बशीर कृत डाक्यूमेंट्री 'लिविंग विथ माइकल जैक्सन' का टीवी पर प्रसारण हुआ, माइकल ने इसे खारिज करते हुए बयान दिया कि इसमें सेक्सुअल कुछ भी नहीं है।

नवम्बर 2003 में माइकल पर चाइल्ड अब्यूज के गंभीर आरोप लगे और उन्हें 2 दिनों की हिरासत में रहना पड़ा। उन पर एक 12 वर्षीय बच्चे ने यौन शोषण का आरोप लगा और केलिफोर्निया स्थित उनके रेंच नेवरलैंड पर सांता बारबरा शेरिफ डिपार्टमेंट और डिस्ट्रिक्ट एटार्नी ऑफिस ने तलाशी ली। 13 जून 2005 को ज्यूरी ने माइकल को सभी 10 अभियोगों से बरी कर दिया। इस फैसले से माइकल को बड़ी राहत पहुँची।

मार्च 2009 में माइकल ने घोषणा की कि वो कम से कम 10 बार लंदन के ओ2 एरीना में कंसर्ट करेंगे और यह उनका आखिरी कंसर्ट होगा। इसके पहले कि वो यह कंसर्ट कर पाते 25 जून 2009 को लॉस एंजिल्स स्थित अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।माइकल जैक्सन आज हमारे बीच नहीं है पर उनकी यादें उनके गीतों के माध्यम से हमेशा इस दुनिया में रहेंगी।

Source: Webdunia

Tuesday, July 7, 2009

बजट: क्‍या सस्‍ता, क्‍या महंगा हुआ

क्‍या-क्‍या होगा सस्‍ता: एलसीडी की कीमतें 1500 से 4500 तक घटेंगी। जीवन रक्षक दवाएं, ब्रांडेड ज्‍वेलरी, सीएफएल बल्‍ब, मकान, वॉटर प्‍यूरीफायर, बायोडीजल, कंबल, कालीन, प्रेशर कूकर, ट्यूबलाइट, मोबाइल फोन, कंप्‍यूटर सॉफ्टवेयर, खेल उपकरण, चमड़े के उत्‍पाद, जूते-चप्‍पल, लक्‍जरी कारें, कंप्‍यूटर, आदि सस्‍ते होंगे।

क्‍या-क्‍या महंगा होगा: प्रणब मुखर्जी के इस बजट के अंतर्गत सेट टॉप बॉक्‍स, सोना, चांदी, कॉस्‍मेटिक प्रॉडक्‍ट्स, कपड़े, कागज, गत्‍ता, कॉटन, किचन अप्‍लाइंसेस, आदि महंगे होंगे।

Thursday, July 2, 2009

आर्थिक मंदी में देश को सुनहरे भविष्य का सपना

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आर्थिक सर्वेक्षण आज संसद में पेश किया। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि मौजूदा कारोबारी साल में देश की विकास की रफ्तार 7 से 7.5 परसेंट के बीच रह सकती है। अगर सरकार रिफॉर्म में तेजी लाती है, फ्यूल सब्सिडी खत्म करने जैसे कदम उठाती है और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर देती है तो आने वाले वर्षों में विकास की गति और तेज हो सकती है।
सर्वे में सेस, टैक्स पर सरचार्ज, एसटीटी और सीटीटी (सिक्युरिटीज और कमोडिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स)और फ्रिंज बेनिफिट टैक्स हटाने की भी वकालत की गई है। साथ ही कहा गया है कि बीमा क्षेत्र में 49 परसेंट एफडीआई की इजाजत दी जाए।

सोमवार को आने वाले जनरल बजट से पहले आज संसद में पेश आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि महंगाई अब देश के सामने बड़ी चुनौती नहीं है और ऐसे में वित्तीय घाटे को 3 परसेंट के स्तर पर फिर से लाने की जरूरत है। देश का वित्तीय घाटा 2009-2009 में बढ़कर 6.2 परसेंट हो गया था क्योंकि ग्लोबल मंदी से निबटने के लिए सरकार ने अर्थव्यवस्था के लिए कई पैकेज दिए और सरकारी खर्च को बढ़ाया गया।

कुल मिलाकर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्रालय का रुख सकारात्मक है और इस समय वित्त मंत्रालय का जोर आर्थिक सुधारों पर है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि अगर महत्वपूर्ण नीतिगत फैसले किए गए और विकास की रुकावटें दूर कर दी गईं तो 8.5 परसेंट से 9 परसेंट की विकास दर हासिल करना संभव है। मार्च 2008 से पहले के 3 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 9 परसेंट या ज्यादा रफ्तार से तरक्की की थी। सर्वे के मुताबिक ये जरूरी है कि सरकार लंबित पड़े रिफॉर्म को फिर से शुरू करे। पिछली सरकार में लेफ्ट के विरोध के कारण सुधार का एजेंडा आगे नहीं बढ़ पाया था। लेकिन अब वो बाधा भी दूर हो चुकी है।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि सरकारी कंपनियों को बेचकर हर साल 250 अरब रुपए जुटाए जाने चाहिए। खाद और अनाज सब्सिडी में रिफॉर्म लाना चाहिए और साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी और निजी और सरकारी निवेश की अड़चनों को दूर करना चाहिए।

आर्थिक सर्वेक्षण में चीनी और खाद पर प्राइस कंट्रोल हटाने की वकालत की गई है। कहा गया है कि अभी जो सब्सिडी चीनी और खाद कंपनियों को दी जाती है उसे सीधे कंज्यूमर तक पहुंचाया जाए। साथ ही सर्वे में जीवनरक्षक दवाओं को छोड़कर बाकी दवाओं को प्राइस कंट्रोल से मुक्त करने की वकालत की गई है। सर्वे में कहा गया है कि सभी कमोडिटी के वायदा कारोबार पर पाबंदी हटाई जानी चाहिए।

आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया है कि अप्रैल 2010 तक गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी लागू करना चाहिए ताकि ज्यादा राजस्व सरकार के पास आए और टैक्स की पूरी प्रक्रिया आसान हो जाए। सर्वे में ये भी कहा गया है कि इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कम कीमत को देखते हुए पेट्रोल और डीजल की कीमत पर सरकारी नियंत्रण खत्म करना चाहिए।